Share Market : सिर्फ अप्रैल महीने में ही इन शेयरों ने दिए डबल से भी ज्यादा रिटर्न्स, 1 महीने में पैसे हो गए दुगुने

डबल से भी ज्यादा रिटर्न्स

शेयर बाजार की बात करें तो अन्य महीनों की तुलना में अप्रैल 2022 में शेयर बाजार को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। आपको बता दें कि खास बात तो यह है कि इसी महीने के दौरान लगभग ढाई दर्जन शेयरों ने निवेशकों का पैसा दुगना से अधिक कर दिया है। डबल से भी ज्यादा रिटर्न्स

वहीं इसमें से कई शेयर तो मानो गुमनाम ही हैं। लेकिन अगर किसी को शेयर बाजार से तगड़ा मुनाफा कमाना है तो ऐसी आपको अगर पर पैनी नजर बनाए रखना चाहिए। कुछ ये ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने एक महीने के अंदर ही दुगना से ज्यादा रिटर्न दिया है।

तो ऐसे में आपको भी इनके नाम और रेट जरूर से जानना चाहिए। तो यहां पर इसकी पूरी लिस्ट आपको मुहैया कराई जा रही है। 

डबल से भी ज्यादा रिटर्न्स
Share Market

एक माह के अंदर पैसे डबल करने वाले शेयरों की लिस्ट :

जैसा कि हमने बताया इस बार शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने काफी कम समय में शेयर बाजार में इन्वेस्टर्स को डबल मुनाफा करवाया है। डबल से भी ज्यादा रिटर्न्स तो आइए जानते हैं 1 महीने में ही डबल मुनाफा करवाने वाले शेयरों के बारे में –

1. धनलक्ष्मी फैब्रिक

धनलक्ष्मी फैब्रिक का शेयर अप्रैल 2022 में 28.15 रुपए से बढ़कर 81.90 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में शेयर ने एक माह के अंदर ही 190.94 फीसदी बढ़ा कर रिटर्न दिया है।

इंडिया निवेश का शेयर अप्रैल 2022 में 18.40 रुपए से बढ़कर मौजूदा समय में 49.65 रुपए के स्तर पर आ गया है। इस तरह से इस शेयर ने 1 महीने में ही पैसे में 169.84 फीसदी की बढ़ोतरी करवाई है।

2. पैरामाउंट कैस्मेट

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है पैरामाउंट कैस्मेट, जिसका शेयर अप्रैल 2022 में 46.70 रुपए से बढ़ कर 124.75 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में इस शेयर ने 1 महीने में ही पैसा 167.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करवाई है। 

3. राज रेयान इंडस्ट्रीज

राज रेयान इंडस्ट्रीज का शेयर अप्रैल 2022 में 2.46 रुपए से बढ़कर 6.04 रुपए के स्तर पहुंचते देखी गई। इस तरह से इस शेयर ने 1 महीने में ही पैसा 145.53 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

4. कैंसर कार्पोरेशन

कैंसर कार्पोरेशन का शेयर अप्रैल 2022 में 54.50 रुपए से बढ़कर 130.55 रुपए के स्तर पर आते दर्ज हुआ। इसी में निवेशकों को इस शेयर ने 1 माह में ही पैसा 139.54 फीसदी बढ़ता दिखाई दिया।

5. मेहता हाउसिंग

मेहता हाउसिंग का शेयर अप्रैल 2022 में 48.20 रुपए से बढ़कर मौजूदा समय में 115.40 रुपए के स्तर पर आ गया है। इस तरह से इस शेयर ने 1 महीने में ही निवेशकों को पैसा 139.42 फीसदी तक बढ़ाया है।

6. मिस इंडिया इंडस्ट्रीज

मिस इंडिया इंडस्ट्रीज की शेयर अप्रैल 2022 में 8.98 रुपए से बढ़कर अभी हाल में ही 21.49 रुपए के स्तर पर आ गई है। ऐसे में आपने देखा कि इस शेयर ने 1 माह में ही पैसा 139.31 फीसदी तक बढ़ा दिया।

Also Read – शेयर बाजार में इन 10 शेयरों ने करवाई तगड़ी कमाई तो 5 शेयरों से हुआ बड़ा घाटा

एक माह में इन शेयरों ने इन्वेस्टर के पैसे किए दुगने से भी ज्यादा

अब तक आपने उन शेयरों के बारे में जाना, जिन्होंने एक ही महीने में इन्वेस्टर्स को डबल मुनाफा करवाया है लेकिन अब हम बात करने वाले हैं, उन शेयरों के बारे में जिसमें इन्वेस्टर्स को डबल से भी अधिक मुनाफे मिले हैं। आइए जानते हैं उन शेयरों के बारे में –

1. साई कैपिटल :

साई कैपिटल का शेयर अप्रैल 2022 में 43.90 रुपए से मौजूदा समय में 104.90 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है।इस तरह से शेयर ने 1 महीने में ही पैसा 138.95 फीसदी बढ़ा कर दिया है।

2. सिल्फ टेक्नोलॉजी

सिल्फ टेक्नोलॉजी का शेयर अप्रैल 2022 में 6.53 रुपए से बढ़कर 15.57 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। इस तरह से इस शेयर ने 1 महीने में ही इन्वेस्टर्स को पैसा 138.44 फीसदी बढ़ा कर दिया है।

3. मधुवीर कम्युनिकेशन

मधुवीर कम्युनिकेशन का शेयर अप्रैल 2022 में 5.23 रुपए से बढ़ते हुए 12.45 के स्तर तक आ पहुंची है। ऐसे में 1 महीने में इस शेयर पर इन्वेस्ट करने पर इन्वेस्टर को पैसा 138.05 फ़ीसदी बढ़ा हुआ पाया गया।

4. भीमा सीमेंट्स लिमिटेड

भीमा सीमेंट्स लिमिटेड का शेयर अप्रैल 2022 में 24.40 रुपए से बढ़कर 58.05 रुपए के स्तर तक मौजूदा समय में पाया गया। ऐसे में इन्वेस्टर को ये शेयर 1 महीने के भीतर में ही पैसा 137.91 फीसदी बढ़ा हुआ पाया गया है।

5. क्वेस्ट सॉफ्टेक

क्वेस्ट सॉफ्टेक का शेयर अप्रैल 2022 में 5.52 रुपए से बढ़कर मौजूदा समय में 13.13 रुपए के स्तर पर आ गया है। इस तरह से इस शेयर से 1 माह में ही 137.86 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

Leave a Comment