कमाल : इस शेयर ने दिया 3.5 महीनों में 1900 फीसदी रिटर्न, निवेशक मालामाल | SEL Manufacturing stock gave 1900 percent return in 3 months investors are rich

तीन महीनों का रिटर्न

तीन महीनों का रिटर्न

तीन महीने पहले एसईएल मैन्युफैक्चरिंग का शेयर केवल 10.20 रु पर था। जबकि आज कंपनी का शेयर 209.85 पर बंद हुआ। 10.20 रु से 209.85 रु तक पहुंचने में इसने निवेशकों को 1957.35 फीसदी का रिटर्न दिया। यानी निवेशकों का पैसा 19.57 गुना से अधिक कर दिया। इस तरह निवेशकों के 1 लाख रु तीन महीनों में 20.57 लाख रु से अधिक हो गए हैं।

6 महीनों का रिटर्न उड़ा देगा होश

6 महीनों का रिटर्न उड़ा देगा होश

6 महीने पहले एसईएल मैन्युफैक्चरिंग का शेयर केवल 0.35 रु पर था। जबकि आज कंपनी का शेयर 209.85 पर बंद हुआ है। 0.35 रु से 209.85 रु तक पहुंचने में इसने निवेशकों को 59,857.14 फीसदी का रिटर्न दिया। यानी निवेशकों का पैसा 598.57 गुना से अधिक कर दिया। इस तरह निवेशकों के 1 लाख रु 6 महीनों में करीब 6 करोड़ रु बना दिए।

1 महीने का रिटर्न शानदार

1 महीने का रिटर्न शानदार

1 महीने पहले एसईएल मैन्युफैक्चरिंग का शेयर केवल 75.60 रु पर था। जबकि आज कंपनी का शेयर 209.85 पर बंद हुआ है। 75.60 रु से 209.85 रु तक पहुंचने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 177.58 फीसदी का रिटर्न दिया। यानी निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया। इस तरह निवेशकों के 1 लाख रु 1 महीने में करीब 2.77 लाख रु बना दिए।

2022 में हो गयी बल्ले-बल्ले

2022 में हो गयी बल्ले-बल्ले

2022 में भी अब तक एसईएल मैन्युफैक्चरिंग का शेयर काफी ऊपर चढ़ा है। 3 जनवरी को यह 44.40 रु पर था। जबकि आज कंपनी का शेयर 209.85 पर बंद हुआ है। 44.40 रु से 209.85 रु तक पहुंचने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 372.64 फीसदी का रिटर्न दिया। यानी निवेशकों का 4 दोगुने से अधिक कर दिया। इस तरह निवेशकों के 1 लाख रु इस साल में करीब 4.72 लाख रु बना दिए।

कई सब्सिडरी कंपनियां हैं

कई सब्सिडरी कंपनियां हैं

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत 1969 में हुई थी। इसके पास कई सब्सिडरी कंपनियां हैं, जिनमें एसईएल टेक्सटाइल्स, एसईएल एविएशन, ओमेगा होटल्स लिमिटेड, एसईएल इकोकेम, एसई एक्सपोर्ट्स और कुडु इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। 209.85 रु का स्तर इसके पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है। वहीं इसी अवधि का इसका सबसे निचला स्तर 1.35 रु रहा है। आज बीएसई पर कंपनी का शेयर 199.90 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 209.85 रु पर खुला और पूरे कारोबार में इसी स्तर पर रहा। आखिर में 9.95 रु या 4.98 फीसदी की मजबूती के साथ यह 209.85 रु पर ही बंद हो गया। बता दें कि यह 209.85 रु का स्तर इसका आज का ऊपरी सर्किट स्तर भी था। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के शेयर में पिछले काफी समय से लगातार ऊपरी सर्किट लग रहा है। पर ध्यान रहे कि ऐसे शेयरों में जोखिम भी होता है।

Source link

One thought on “कमाल : इस शेयर ने दिया 3.5 महीनों में 1900 फीसदी रिटर्न, निवेशक मालामाल | SEL Manufacturing stock gave 1900 percent return in 3 months investors are rich

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *