पैसा ही पैसा : कमाल के रहे ये 5 शेयर, 5 दिन में कराया 91.5 फीसदी तक मुनाफा | Paisa hi paisa These 5 shares were amazing made up to 91 percent profit in 5 days

महालक्ष्मी रुबटेक

महालक्ष्मी रुबटेक

महालक्ष्मी रुबटेक एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 151.39 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 91.47 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 74.45 रु से 142.55 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की मजबूती के साथ 142.55 रु पर बंद हुआ। 91.47 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु 1.91 लाख रु से अधिक हो गए होंगे। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें। निवेश से पहले जानकारों की सलाह लेना बेहतर है।

बिलविन इंडस्ट्रीज

बिलविन इंडस्ट्रीज

बिलविन इंडस्ट्रीज ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 17.60 रु से 30.80 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 75 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 6.56 करोड़ रु है। 5 दिन में 75 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 30.80 रु पर बंद हुआ।

आरएमसी स्विचगियर्स

आरएमसी स्विचगियर्स

आरएमसी स्विचगियर्स भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 74.52 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 21 रु से 36.65 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 74.52 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 22.33 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 10 फीसदी की मजबूती के साथ 36.65 रु पर बंद हुआ।

शालिभद्र फाइनेंस

शालिभद्र फाइनेंस

शालिभद्र फाइनेंस ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 130 रु से 221.50 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 70.38 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 110.82 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 221.50 रु पर बंद हुआ।

श्री वेंकटेश रिफाइनरीज

श्री वेंकटेश रिफाइनरीज

श्री वेंकटेश रिफाइनरीज लिमिटेड ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 64.90 रु से 108.70 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 67.49 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 120.22 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 108.70 रु पर बंद हुआ।

Source link