13,799 रु में ऐसे मिलेगा शानदार iPhone
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनान्ज़ा (द वैलेंटाइन्स डे एडिशन) सेल चल रही है। सेल में ढेर स्मार्टफोन पर धांसू डील्स मिल रही है। दरअसल, Apple iPhone SE (64 GB) वेरिएंट, जिसकी एमआरपी 39,900 रुपये है, सेल में 26% डिस्काउंट के साथ मात्र 29,999 रुपये में मिल रहा है, यानी पूरे 10,601 रुपये का डिस्काउंट। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता।
मिलेगी पूरे एक्सचेंज बोनस की वैल्यू मिल
बता दें कि इसे सेल में सिटी क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10% की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक, यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 200 रुपये की अतिरिक्त छूट, बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन, 1002 रु प्रतिमाह की ईएमआई समेत बहुत सारे ऑफर्स मिल रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि फोन पर 15,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अगर पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर पूरे एक्सचेंज बोनस की वैल्यू मिल जाए, तो नए iPhone SE (64 GB) को मात्र 13,799 रुपये (₹29,299-₹15,500) में खरीदा जा सकता है। फोन ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
iPhone SE की खासियत
डुअल सिम (Nano + eSIM) सपोर्ट करने वाला iPhone SE में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है और ये ऐप्पल के A13 बायोनिक चिप और 3rd जनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर से लैस है। फोन IP67 रेटेड है, यानी ये वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है और 1 मीटर गहरे पानी में ये 30 मिनट तक काम कर सकता है। फोटोगाफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और फोन 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। फोन का वजन मात्र 148g है। (नोट- फोन के बॉक्स में पावर एडॉप्टर नहीं मिलेगा।
रियलमी 9i स्मार्टफोन पर भी खास ऑफर
अगर आपका भी मन हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 9i को खरीदने का कर रहा है लेकिन सोच रहे हैं कि सेल में डिस्काउंट का इंतजार करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनान्ज़ा में शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं जो आपके पैसे बचाने में मदद करेंगे। फ्लिपकार्ट ऑफर की मदद से रियलमी 9आई को बहुत ही सस्ते में खरीदने का मौका है, देखिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स सबकुछ।
सिर्फ 2549 रुपये में खरीदें रियलमी 9i
इस रियलमी फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनान्ज़ा सेल में ग्राहकों को सिटी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत (750 रुपये तक) की छूट मिलेगी। वहीं, 486 रुपये प्रतिमाह से ईएमआई की सुविधा शुरू होती है। ग्राहकों के पास इस रियलमी स्मार्टफोन को बहुत ही सस्ते में खरीदने का मौका है, 13,450 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। अगर ग्राहकों को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो 64 जीबी वेरिएंट को 549 रुपये (13999 रुपये फोन की कीमत) -(माइनस) 13450 रुपये (पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर 549 रुपये में) तो वहीं 128 जीबी वेरिएंट 2549 रुपये (15999 रुपये फोन की कीमत) -(माइनस) 13450 रुपये (पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर 2549 रुपये में पड़ेगा)।