कमाल का शेयर : ये है 1000 रु को कई लाख रु बनाने वाला शेयर | Share of Avanti Feeds has made an investment of Rs 1000 to nearly Rs 4 lakh

इस शेयर का नाम है अवंती फीड्स लिमिटेड

इस शेयर का नाम है अवंती फीड्स लिमिटेड

अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को बहुत ही तगड़ा फायदा कराया है। इस शेयर ने निवेशकों के केवल 1000 रुपये के निवेश को करीब 4 लाख रुपये बना दिया है। आइये जानते हैं कि इसमें कितना समय लगा और कितना रिटर्न मिला।

जानिए अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर का रिटर्न

जानिए अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर का रिटर्न

अवंती फीड्स लिमिटेड का शेयर एक समय पर 2 रुपये से कम के रेट पर ट्रेड कर रहा था। उस जगह से अब तक यह शेयर करीब 36,000 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

ऐसे बने 1000 रुपये करीब 4 लाख रुपये

ऐसे बने 1000 रुपये करीब 4 लाख रुपये

अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर का रेट 11 फरवरी 2010 को बीएसई पर करीब 1.65 रुपये का था। वहीं 11 फरवरी 2022 को इस शेयर का बीएसई पर क्लोजिंग रेट 581.75 रुपये रहा है। वहीं एनएसई पर यह क्लोजिंग रेट 582.15 रुपये का रहा है। इस प्रकार से इस कंपनी के शेयर ने बीते करीब 12 साल में 36000 फीसदी का रिटर्न दिया है। किसी निवेशक ने अगर 11 फरवरी 2010 को इस कंपनी के शेयरों में 1000 रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 3.61 लाख रुपये हो गई है।

indian2000notephoto22 1636451308 कमाल का शेयर : ये है 1000 रु को कई लाख रु बनाने वाला शेयर | Share of Avanti Feeds has made an investment of Rs 1000 to nearly Rs 4 lakh

कमाल का शेयर : 10,000 रु को बना दिया 1 करोड़ रुपये, जानिए नाम

जानिए कैसे बन सकते थे करोड़पति

जानिए कैसे बन सकते थे करोड़पति

अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर में 1000 रुपये का निवेश करीब 3.61 लाख रुपये हो गया है। अगर ऐसे में किसी निवेशक ने इस शेयर में 12 साल पहले करीब 35000 रुपये का निवेश कर दिया होता, तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 1 करोड़ रुपये हो गई होती।

वहीं अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 11 फरवरी 2010 को 1 लाख रुपये का निवेश कर दिया होता तो उसकी वैल्यू करीब 3.6 करोड़ रुपये हो गई होती।

जानिए अवंती फीड्स का एक साल का हाई और लो प्राइस का स्तर

जानिए अवंती फीड्स का एक साल का हाई और लो प्राइस का स्तर

अवंती फीड्स का शेयर एनएसई पर बीते 11 फरवरी को 582.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन इस शेयर ने 566.85 रुपय का अपना न्यूनतम स्तर बनाया था और 615.00 रुपये का उच्च्तम स्तर बनाया था। वहीं इस शेयर का एनएसई पर एक साल का न्यूनतम स्तर 410.00 रुपये का रहा है। वहीं उच्चतम स्तर 674.85 रुपये का रहा है। इसके अलावा कंपनी का मार्केट कैप करीब 8,100 करोड़ रुपये है।

वहीं अवंती फीड्स का शेयर बीएसई पर बीते 11 फरवरी को 581.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन इस शेयर ने 567.10 रुपय का अपना न्यूनतम स्तर बनाया था और 615.00 रुपये का उच्च्तम स्तर बनाया था। वहीं इस शेयर का बीएसई पर एक साल का न्यूनतम स्तर 411.85 रुपये का रहा है। वहीं उच्चतम स्तर 675.00 रुपये का रहा है।

Source link