केवल रिलायंस की बढ़ी है मार्केट कैप
रिलांयस की मार्केट कैप में बीते हफ्ते बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स की यह अकेली कंपनी है, जिसने निवेशकों को फायदा कराया है। रिलायंस की मार्केट कैप बीते हफ्ते करीब 30,474.79 करोड़ रुपये है और अब यह 16,07,857.69 करोड़ रुपये हो गई है। इस कंपनी के अलावा अन्य 9 कंपनियों ने निवेशकों को नुकसान ही कराया है। आइये जानते हैं कि वह 9 कंपनियां कौन सही हैं।
लेकिन पहले जानें क्या होती है मार्केट कैप
किसी शेयर मार्केट या अन्य वस्तु की मार्केट कैप को निकालने का तरीका काफी आसान है। शेयर बाजार में कंपनी के जितने भी शेयर या अन्य वस्तुए हैं, उनकी संख्या को एक जगह पर लिखें। इसके बाद शेयर या अन्य वस्तुओं का जो भी रेट हो उससे इन संख्या से गुणा कर दें। अब जो भी संख्या आएगी वह उस कंपनी की मार्केट कैप कहलाएगी।
इन कंपनियों ने कराया निवेशकों को नुकसान
बीते हफ्ते निवेशकों को नुकसान कराने वाली कंपनियों में सबसे ऊपर टीसीएस का नंबर रहा है। टीसीएस की मार्केट कैप में बीते हफ्ते करीब 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के बाद अब कंपनी की मार्केट कैप 13,67,021.43 करोड़ रुपये बची है। वहीं एचडीएफसी की मार्केट कैप 13,772.72 करोड़ रुपये कम होकर 4,39,459.25 करोड़ रुपये पर आ गई है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप 11,818.45 करोड़ रुपये कम होकर 5,30,443.72 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 9,574.95 करोड़ रुपये कम होकर 5,49,434.46 करोड़ रुपये रह गई है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 8,987.52 करोड़ रुपये कम होकर 4,22,938.56 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। इस दौरान इनफोसिस की मार्केट कैप 8,386.79 करोड़ रुपये कम होकर 7,23,790.27 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। भारती एयरटेल की मार्केट कैप 3,157.91 करोड़ रुपये कम होकर 3,92,377.89 करोड़ रुपये बची है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 2,993.33 करोड़ रुपये कम होकर 8,41,929.20 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं एसबीआई की मार्केट कैप 803.21 करोड़ रुपये कम होकर 4,72,379.69 करोड़ रुपये रह गई है।
कमाल का शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 40 लाख रुपये, जानिए डिटेल
राकेश झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट किया निवेश, केवल 5 मिनट में 400 करोड़ रुपए का घाटा
अब मार्केट कैप के लिहाज से ये हैं देश की टॉप 10 कंपनियां
- रिलांयस 16,07,857.69 करोड़ रुपये
- टीसीएस 13,67,021.43 करोड़ रुपये
- एचडीएफसी बैंक 8,41,929.20 करोड़ रुपये
- इनफोसिस 7,23,790.27 करोड़ रुपये
- आईसीआईसीआई बैंक 5,49,434.46 करोड़ रुपये
- हिंदुस्तान यूनिलीवर 5,30,443.72 करोड़ रुपये
- एसबीआई 4,72,379.69 करोड़ रुपये
- एचडीएफसी 4,39,459.25 करोड़ रुपये
- बजाज फाइनेंस 4,22,938.56 करोड़ रुपये
- भारती एयरटेल 3,92,377.89 करोड़ रुपये