![एसबीआई बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज](https://hindi.goodreturns.in/img/2022/02/sbi31-1613911567-1645075496.jpg)
एसबीआई बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज
एसबीआई के वेबसाइट के मुताबिक 2 साल से लेकर 3 साल के बीच के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्लाइंट की बढ़ोतरी की गई है। अब 5.20 फीसदी के दर से ब्याज मिलेगा। 3 साल से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि 5 साल से 10 साल के अवधि वाले एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानि 5.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगा।
2 साल से कम अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें में कोई बदलाव नहीं किया गया है।आपको बता दें जनवरी 2022 में एसबीआई ने एक साल से 2 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया था। तब ब्याज दरों को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.10 फीसदी किया गया। बात करें सीनियर सिटीजन की तो उनके लिए ब्याज दर बढ़ाकर 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.6 फीसदी कर दिया गया था।
![एचडीएफसी बैंक ने भी एफडी पर बढ़ाई ब्याज](https://hindi.goodreturns.in/img/2022/02/hdfcban-1524740094-1645075527.jpg)
एचडीएफसी बैंक ने भी एफडी पर बढ़ाई ब्याज
वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों मे बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2 करोड़ रुपए से कम की जमा पर 0.05 से 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। बैंक ने बढ़ी हुई ब्याज दरें 14 फरवरी से ही लागू कर दी है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक द्वारा 1 साल की एफडी पर ब्याज दर को 4.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.0 प्रतिशत कर दिया है। इस तरह बैंक ने 0.10 प्रतिशत की ब्याज में बढ़ोतरी की है। जबकि 1 से 2 साल की एफडी पर ब्याज दर को 5 प्रतिशत और 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर को 5.2 प्रतिशत रखा है।
बैंक ने 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत का बदलाव किया है। अब 3 से 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.45 प्रतिशत कर दी है। जबकि 5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस अवधि की एफडी पर बैंक के द्वारा 5.60 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।
![इन बैंकों ने भी बढ़ाई थी दरें](https://hindi.goodreturns.in/img/2022/02/bankdeposite-1572852723-1645075518.jpg)
इन बैंकों ने भी बढ़ाई थी दरें
इससे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधित ब्याज दरें 2 करोड़ रु तक के सावधि जमा निवेश पर लागू हैं। ये दरें 10 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं। पिछले हफ्ते, एक आश्चर्यजनक कदम में, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने व्यापक-आधारित वसूली सुनिश्चित करने के लिए दरों और इसके रुख को अपरिवर्तित रखा है। रेपो रेट फिलहाल 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% है।