Tesla CEO Elon Musk आज किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक तरफ जहां एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं वहीं दूसरी तरफ स्पेसएक्स के संस्थापक के रूप में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण पहचान बनाई है।
उनकी संपत्ति की बात करें तो 185 बिलियन डॉलर (Elon Musk net worth 185 billion dollar) से अधिक के संपत्ति की सीमा रेखा उन्होंने पार कर दी है।
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Tesla electric car company) है, जिसकी मार्केट वैल्यू लगातार बढ़ती जा रही है। आज हम बात करने वाले हैं
एलन मस्क के Twitter Inc खरीदने को लेकर आई खबरों के बारे में, जिसके अंतर्गत हम आपको बताने वाले हैं कि इसे खरीदने के लिए एलन मस्क ने कंपनी को कितना ऑफर किया है।
ट्विटर पर 9% की हिस्सेदारी से शेयर में आए उछाल
बता दें कि हाल ही में उन्होंने टि्वटर पर 9% की हिस्सेदारी लिया था। इसी महीने 4 अप्रैल को उन्होंने यह स्टेक प्राप्त किया। इस हिस्सेदारी के बाद ही ट्विटर के शेयर में लगातार उछाल दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है
कि ट्विटर के चेयरमैन यानी कि Bret Taylor (Twitter chairman Bret Taylor) को एलन मस्क ने जो पत्र लिखा है, उसमें साफ लिखा है कि ट्विटर को प्राइवेट कंपनी में बदलना बेहतर होगा। इसके साथ ही एलन मस्क ने यह भी लिखा है elon musk twitter news
कि इसमें इन्वेस्ट करने के बाद ही उन्हें पता चला, यदि इस कंपनी को ऐसे ही छोड़ दिया गया तो इसमें किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हो पाएगी।
Twitter Inc खरीदने वाले हैं एलन मस्क
जैसा कि हम जानते हैं ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है। इससे जुड़ी हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली है elon musk latest tweet
कि Elon Musk ने ट्विटर कंपनी को एक भारी रकम ऑफर किया है, जिससे वह Twitter Inc को खरीदना चाहते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा है कि यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें पोटेंशियल बहुत अधिक है,
जिसके कारण वह ट्विटर को अनलॉक करना का प्लान बना रहे हैं।
एलन मस्क ने Twitter को दिया 43 बिलियन डॉलर का ऑफर
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि Twitter Inc को खरीदने के लिए एलन मस्क ने कंपनी को कितना ऑफर किया है तो बता दें
कि इसके लिए उन्होंने कंपनी को 43 बिलियन डॉलर का ऑफर (Elon Musk offers to buy Twitter Inc) दिया है, जिसकी यदि भारतीय रुपए में बात करें तो 3273.44 अरब रुपए होते हैं। यह भी कहा गया है
कि कंपनी के प्रति शेयर के लिए वह 54.20 डॉलर यानी कि लगभग ₹4,100 देने के लिए तैयार हैं। एलन मस्क ने Bret Taylor को लिखे गए पत्र में यह साफ कर दिया है कि उनके द्वारा दिया जा रहा ऑफर हर तरह से बढ़िया है।
किसी कारण से यदि इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो वह इस कंपनी के शेयर होल्डर बने रहने के बारे में फिर से विचार करेंगे।
ट्विटर पर स्टेक लेने के बाद एलन मस्क ने किया ट्वीट
अप्रैल, 2022 के इस हफ्ते के शुरुआती दौर में ट्विटर बोर्ड ज्वाइन करने के प्लान को एलन मस्क द्वारा कैंसिल कर दिया गया था।
कहा जा रहा है कि एलन मस्क ने जब ट्विटर में स्टेक लिया तब उन्होंने ट्विटर पर ट्विटर के बारे में ही ट्वीट करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने ट्विटर यूजर्स से टि्वटर हेड क्वार्टर को होमलेस के लिए शेल्टर बनाने की बात कही।
इसके साथ ही ट्वीट्स में एडिट बटन को भी जोड़ने के बारे में उन्होंने बात किए।
प्रीमियम यूजर्स के लिए एलन मस्क जोड़ेंगे ये फीचर
प्रीमियम यूजर्स की बात करें तो एलन मस्क ने प्रीमियम यूजर्स के लिए ट्विटर पर एक ऐसे फीचर जोड़ने के बारे में कहा, जो उनके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
इसके अंतर्गत ऑटोमेटिक वेरीफिकेशन के बारे में बात की गई थी। दूसरी तरफ एलन मस्क ने ट्वीट करके ट्विटर की स्थिति को गंभीर भी बताया, जिसका कारण यह है elon musk latest tweet
कि कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं, जिनके फॉलोअर्स बहुत अधिक हैं लेकिन उनके द्वारा काफी कम ट्वीट किए जाते हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर कंपनी एलन मस्क के इस ऑफर को स्वीकार करती है या नहीं।