सिंधु ट्रेड लिंक्स
सिंधु ट्रेड लिंक्स को 22 जुलाई 1992 को ‘भंडारी कंसल्टेंसी एंड फाइनेंस लिमिटेड’ के नाम से शुरू किया गया था। कंपनी छत्तीसगढ़ राज्य में परिवहन और रसद में काम करने वाली प्रमुख कंपनियो में से एक है। कंपनी के पास परिवहन और लोडिंग सेवाओं के लिए भारी उपकरण मौजूद हैं। यह छत्तीसगढ़ में दो पेट्रोल पंप भी चला रही है। कंपनी की सहायक कंपनियों में सुधा बायो पावर प्राइवेट लिमिटेड, इंडस ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, हरिभूमि कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड, इंडस ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड और परममित्र रिसोर्सेज पीटीई लिमिटेड शामिल हैं।
निवेशकों पर बरसाया पैसा
सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर काफी कमाल का रहा है। इसका शेयर बीते एक साल में भारी मुनाफा करा चुका है। बीते ठीक एक साल में सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर 2,009.85 फीसदी रिटर्न दे चुका है। यानी निवेशकों का पैसा 20 गुना से अधिक कर दिया है। इस हिसाब से एक साल पहले अगर किसी ने कंपनी के 50000 रु के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 10 लाख रु से अधिक होती।
कहां से कहां पहुंचा शेयर
सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर एक साल पहले 15 फरवरी 2021 को 6.60 रु पर था, जबकि बीते शुक्रवार को यह 139.25 रु पर बंद हुआ। कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 7,157.12 करोड़ रु है। बीते 52 हफ्तों में इसका उच्चतम स्तर 147.55 रु और सबसे निचला स्तर 5.32 रु रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर ने 14.6 फीसदी रिटर्न दिया।
6 महीनों का रिटर्न
सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर 6 महीनों में काफी भारी रिटर्न दे चुका है। इसका शेयर बीते 6 महीनों में भारी मुनाफा करा चुका है। 6 महीनों में सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर 1278.71 फीसदी रिटर्न दे चुका है। यानी निवेशकों का पैसा 12 गुना से अधिक कर दिया है। इस हिसाब से 6 महीने पहले अगर किसी ने कंपनी के 50000 रु के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 6 लाख रु से अधिक होती।
3 महीनों का रिटर्न
सिंधु ट्रेड लिंक्स का 3 महीनों में भी पैसा डबल कर चुका है। इसने निवेशकों को इस अवधि में 133 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों का पैसा 2 गुना से अधिक हो गया है। इस हिसाब से एक साल पहले अगर किसी ने कंपनी के 50000 रु के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 1.15 लाख रु से अधिक होती। इस शेयर का एक महीने का रिटर्न भी 57.04 फीसदी रहा है।