share market week

Stock Market Today छुट्टियों  के बाद खुल रहा शेयर बाजार

क्या रहेगा इस week मार्केट का हाल

इस हफ्ते क्या रहेगी शेयर बाजार की चाल?

बता दें आज Monday को लंबी छुट्टियों वाले पिछले सप्ताह के बाद कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू होंगी।

विशेज्ञों का कहना है कि कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक रुख से तय होगी।

जाने क्या कह रहे है विशेसज्ञे

सैमोको सिक्योरिटीज में Equity रिसर्च याजा शाह  ने कहा, " घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर कोई बड़ा घटनाक्रम न होने से इस week शेयर बाजार का रुख कंपनियों की आय से तय होगी

सैमको सिक्योरिटीज का अनुमान

सोमवार को मार्च के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे 

Share Market में शेयर विशेष गतिविधयां देखने को मिल सकती है

Arrow

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है आमदनी के सीजन की शुरुआत के साथ आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में क्षेत्र विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।''

Arrow

अजित मिश्रा रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध का कहना है , ''बाजार सोमवार को दो प्रमुख कंपनियों इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा।

Arrow

क्या राय है रेलिगेयर ब्रोकिंग की

इस सप्ताह माइंडट्री, एसीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले और हिंदुस्तान जिंक के 'कमाई' के आंकड़े आएंगे।