सैमोको सिक्योरिटीज में Equity रिसर्च याजा शाह ने कहा, " घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर कोई बड़ा घटनाक्रम न होने से इस week शेयर बाजार का रुख कंपनियों की आय से तय होगी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है आमदनी के सीजन की शुरुआत के साथ आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में क्षेत्र विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।''
अजित मिश्रा रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध का कहना है , ''बाजार सोमवार को दो प्रमुख कंपनियों इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा।