मुकेश अंबानी LIC  से भी बड़ा IPO लांच करेंगे

Hindu Business Line के रिपोर्ट के अनुसार बिजनेसमैन मुकेश अंबानी RIL की अगली वार्षिक आम meeting  (AGM) के दौरान इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। 

mukesh Ambani की योजना में उनकी दूरसंचार फर्म रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म और आरआईएल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के लिए अलग-अलग आईपीओ शामिल हैं।

इन दोनों फर्मों के IPO के जरिये, Ambani 50,000 करोड़ रुपये से लगाके  75,000 करोड़ रुपये के बीच एक बड़ी राशि इकठा करना चाहते हैं। इस आईपीओ बाद ये दोनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी।

Hindu Business लाइन  के सूत्रों के अनुसार , भारत में Listing के साथ ही दोनों कंपनियों की Global Listing भी हो सकती है।

Global Listing भी संभव है 

रिलायंस जियो को अमेरिका में नैस्डैक प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया जा सकता है। नैस्डैक, टेक कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मार्केटप्लेस है।

Elon Musk अब खरीदने वाले हैं Coca Cola, ट्वीटर पर मस्क ने किया नया ट्वीट

इस तरह की डेली बिज़नेस न्यूज़ एंड आइडियाज जाननेके लिए हमारे साथ बने रहे 

पढ़े पूरी न्यूज़

Arrow