DDA Special Housing scheme

आज 18 अप्रैल को निकाला जाएगा ड्रॉ सबको मिलेगा घर 

जाने क्या है डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम

Delhi Housing scheme

क्या आपने दिल्ली DDA Special Housing स्कीम 2021 में आवेदन किया था, तो जल्द ही आपके अपने आशियाने का सपना साकार हो सकता है

Special Housing Scheme अर्थात आवास योजना के 2021 के लिए ड्रॉ संयोजित होने जा रही है इस  योजना के तहत दिल्ली में विभिन्न जगहों पर अलग-अलग कैटेगरी के लिए 18335 फ्लेटो को ऑफर किया जाएगा। 

वर्तमान में 4 भिन्न-भिन्न श्रेणियों के लिए 18335 फ्लेट्स सेल के लिए उपलब्ध किए गए हैं। इन श्रेणियों को आर्थिक रूप से बांटा गया है

जिसमें प्रथम श्रेणी है कमजोर वर्ग के लिए जनता फ्लैट उपलब्ध है। द्वितीय श्रेणी निम्न आय वर्ग के लिए तथा तृतीय श्रेणी middle-income group अर्थात मध्यम आय वर्ग

इस स्कीम की शुरुआत 23 दिसंबर 2021 को की गई थी और इसके कुछ महीने बाद ही 10 मार्च को इस स्कीम को बंद कर दिया गया।

पिछले वर्ष ही लॉन्च हुई थी यह योजना

ध्यान देने की बात यह है कि आवेदकों की कुल संख्या बिकने वाले कुल फ्लैटों की संख्या से काफी कम है।

क्यों मिलेगा सबको घर ? 

DDA Special Housing scheme के बारे में अधिक जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और जानकारी ले  

Arrow