गांव से होने वाले ऐसे 2 बिज़नेस जिससे जो हर साल देगा लाखो कमा के
गांव से होने वाले ऐसे 2 बिज़नेस जिससे जो हर साल देगा लाखो कमा के
आज हम लेके आये है 2 ऐसे बिज़नेस आइडियाज जिसको गांव से शुरू कर सकते है
आप और हम सब जानते है गांव के कुछ लोगो की सोच होती है की गांव में रहकर बिज़नेस नहीं कर सकते है
पर ऐसा नहीं है, हम गांव में परिवार के साथ रहकर भी काफी अच्छा बिज़नेस कर सकते है,
1. टेंट का बिज़नेस ( TENT BUSINESS ) 2. DJ डीजे sound का बिज़नेस
आगे की स्लाइड में पढ़े
दोस्तों आप और हम सबको पता है शादी के सीजन में Dj और टेंट की डिमांड कितनी होती है गांव मेंऔर शादी हो या मंदिर की पूजा किसी भी फंक्शन में टेंट की जरुरत होती है हमे
और हम टेंट और डीजे का इसलिए बता रहे है, क्योकि टेंट और डीजे का बिज़नेस हम शुरुवात कम लागत से करके आगे बड़ा बिज़नेस बढ़ा सकते है ,
टेंट और डीजे का फायदा इस बिज़नेस की डिमांड हर साल रहती है ,किसी भी सीजन में इस चीज़ो की जरुरत पड़ती रहती है आपको पता होगा मुश्किल घडी हो या त्यौहार टेंट की जरुरत तो हमे पड़ती ही है ,
अगर आप इस बिज़नेस की शुरुवात प्लानिंग से और कुछ लोगो की राय लेके स्टार्ट करते है ,तो यह आपको लम्बे टाइम तक अच्छा खासा कमा के दे सकता है।