Big Bazar जैसी बड़ी रिटेल ब्रांड्स का future लगभग 2 साल से अधरझूल में लटका है
अब इसका आगे क्या होने वाला है यह अभी साफ़ नहीं है यानि इसके future को बढ़ने के लिए हुयी Future reliance deal अब पूरी नहीं हो सकती ,
खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को एक रेग्युलेटरी अपडेट में कहा
, 'फ्यूचर रिटेल के अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स ने इस डील के पक्ष में मतदान दिया है। पर कंपनी के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स की इस डील के खिलाफ वोट देने से
- अब इस डील को पूरा नहीं किया जा सकता
वहीं शेयर होल्डर्स की कैटेगरी में डील के पक्ष में 85.94% और विरोध में 14.06% वोट पड़े.
अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स में 78.22% इसका पक्ष लिया तो 21.78%इसके विपक्ष में रहे.
चाहिए थे 75% के बराबर वोट
ऐसे में नियम के मुताबिक इस डील को पूरा करने के लिए कंपनी को बैठक में मौजूद सभी क्रेडिटर्स में से 51% के वोट पक्ष में चाहिए थे.
लेकिन इन 51% क्रेडिटर्स द्वारा कंपनी को दिए गए कर्ज का मूल्य कुल कर्ज के 75% के बराबर होना चाहिए. कंपनी के कुल कर्ज में 80% हिस्सेदारी स्थानीय बैंकों की है.
हम डेली लाते रहेंगे बेस्ट बिज़नेस आइडियाज और बिज़नेस समाचार
join करे हमारे फ्री टेलीग्राम चैनल को