Banana chips business plan  hindi

मार्केट में प्रतिदिन न्यू बिज़नेस की Demand बढ़ती जा रही है , इसलिए आज हम आपके लिए लेके आये है न्यू बिज़नेस प्लान 

पूरी जानकारी पढ़े एक भी स्लाइड मिस ना करे

Banana business

आज हम केले का बिज़नेस प्लान बता रहे है जिससे आप 4000 - 5000 की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

जो गांव और शहर दोनों में शुरू किए जा सकते हैं और वह भी बेहद कम लागत में।

चिप्स बिजनेस  जिसकी मार्केट में डिमांड तो है ही साथ ही साथ कंपटीटर भी काफी काम यानी कि नहीं के बराबर है। आप आसानी से आपके आसपास के मार्केट को सप्लाई करके अच्छा खासा पैसा कमा लोगे 

Arrow

कैसे करे यह business शुरू ?

यह बिज़नेस अधिक सामने की जरुरत नहीं पड़ती बस आपको इसके लिए कच्चे केले, मसाले, खाद्य तेल और नमक की आवश्यकता होती है।

कच्चे माल के रूप में इन्हें इकट्ठा करके कुछ मशीनों का प्रयोग कर केले के चिप्स आसानी से बनाए जा सकते हैं और इससे banana chips manufacturing business को बड़े स्तर पर ले जाया जा सकता है।

केले का चिप्स बिजनेस में लागत ?

यदि आप 100 किलो केले के चिप्स बना रहे हैं, तो आपको 240 किलो कच्चे केले की आवश्यकता पड़ेगी। 240 किलो कच्चे केले की कीमत लगभग ₹2,000 तक होगी।

चिप्स फ्रायर मशीन के माध्यम से यदि आप चिप्स फ्राई करते हैं तो 10 लीटर डीजल प्रति घंटे के हिसाब से यह इसे कंज्यूम करती है।

इसीलिए 20 लीटर से 22 लीटर डीजल की आवश्यकता होगी। इसके अलावा नमक और मसालों के खर्च में लगभग ₹500 तक लागत लगेगी। 

अब बात रही मशीनों की तो जैसा कि हमने बताया केले का चिप्स बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीन लेने होंगे।

केले चिप्स बिजनेस Machine Cost ?

केला चिप्स बनाने की मशीन कीमत ₹30,000 से ₹50,000 है। इसके अलावा एक ऐसा कमरा या जगह चाहिए जिसमें 4,000 से 6,000 स्क्वायर फीट की जगह हो।

केले के चिप्स बिजनेस में मुनाफा ?

यदि आप 1 किलो के चिप्स के पैकेट ₹70 में बेचते हैं और इस पर ₹10 लाभ रखते हैं तो 50 किलो बेचने पर आप ₹5,000 हर दिन आराम से कमा सकते हैं।

यदि इसके बावजूद ₹5,000 नहीं होते हैं तो भी आप केले के चिप्स के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर उसे खुदरा दुकानों में,

रिटेल या होलसेल में सेल कर सकते हैं। यह पूर्ण रुप से केले के चिप्स के स्वाद और उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है।

इस तरह आप महीने के एक लाख से डेढ़ लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी ले जाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

ऐसे और भी अच्छे बिज़नेस आइडियाज जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे

हम लाते रहेंगे डेली न्यू बिज़नेस प्लान और आइडियाज

धन्यवाद

साइट पर जाने के लिए यहा  क्लिक करे

Light Yellow Arrow