क्या आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं होरा ऐसे लगाए पता
Aadhaar Card Safety Tip
आपको पता है आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है ,आपको इसका ध्यान रखना भी जरुरी है आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स का ,अब इसका पता लगाना भी आसान हो चूका है
आपका आधार कहा इस्तेमाल हो रहा है ,आप घर पर बैठे ही ONLINE आप खुद इसका पता लगा सकते है कही आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं होराचलिए जानते है इसके बार में
Aadhar Card आपका बहुत ही आवशयक दस्तावेज है ,इसका ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है ,इसका सुरक्षित रहना ही आपके लिए भलाई है।
आज के टाइम में जब हर काम को आधार कार्ड से लिंक किया जाता है ,बैंक हो या कोई भी सरकारी ऑफिसियल वर्क सब जगह आपका आधार लिंक होता है
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन ये चेक कर सकते है
आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल किया गया है. यह सब चेक कर सकते है साइट पर ये जानकारी आपसे बिना कोई शुल्क लिए फ्री में मिल सकती है
सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट या uidai.gov.in लिंक पर जाएं
वहा पर आप आधार सर्विसेज के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें
चेक करने का प्रोसेस
अपना आधार नंबर और security कोड डालकर send ओटीपी पर क्लिक करें- रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां डालकर सब्मिट कर दें
इसके बाद जानकारियों पूछेंगे वह ध्यान से भरना
जैसे ही आपसे वेरीफाई पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको एक लिस्ट में सारी जानकारी मिल जाएगी