भारत और विदेशी व्यवसाय के पुनर्गठन की घोषणा के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट की कीमत में इजाफा हुआ है। सुनने में आया है कि स्टॉक भी 21 फीसद तक उठने की संभावना है।
जेएम फाइनेंशियल ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि इस प्रकार का लेनदेन TCPL के मूल्यांकन और संरचना को किसी भी प्रकार से नहीं बदलेगा बल्कि संभावना है कि इससे TCPL का EPS 4 से 5 फीसद तक बढ़ेगा।