Elon Musk को twitter खरीदना बहुत से कर्मचारियों को रास नहीं आ रहा है. जल्दी में हुयी यह डील कर्मचारियों को अपने हित में नजर नहीं आ रही है
इसी वजह से शयद ट्विटर का एक कर्मचारी ट्विटर इंडिया के CEO पराग अग्रवाल पर भड़क उठा.ट्विटर कर्मचारियों को डर है बड़ी संख्या में लोगों की ट्विटर से अलविदा करना पद सकता है
और कंपनी के CEO पराग अग्रवाल ने यह साफ कह दिया है की ट्विटर कंपनी अगले 6 महीने तक किसी को निकल नहीं रही है
Friday को ट्विटर कर्मचारियों के साथ CEO पराग अग्रवाल की मीटिंग में यह सवाल कर्मचारियों की जुबान पर बना रहा
CEO पराग अग्रवाल को कर्मचारियों का गुस्सा भी झेलना पड़ा है और उन्होंने employes को शांत करने की कोशिश की.