शेयरों में आज बिकवाली 

 wipro q4 quarterly results

विप्रो के Stocks में आज मार्च तिमाही के नतीजे के दिन 2.59 फीसदी की गिरावट रही और BSE पर यह 13.55 रुपये कमी होते हुए 509 रुपये के भाव पर बंद हुआ

विप्रो के शेयर 52 वीक  के रिकॉर्ड भाव से करीब 31 फीसदी छुट पर है. इसके स्टॉक्स पिछले साल 14 अक्टूबर 2021 को 739.80 रुपये के 52 वीक के रिकॉर्ड  स्तर पर थे.

पिछले एक माह में BSE पर इसके stocks 15.45 फीसदी कमजोर हुआ है. इस साल की बात करें तो अभी तक यह 29.32 फीसदी गिर चुका है.

ऐसे ही बिज़नेस की खबरे और बिज़नेस आइडियाज जानने के लिए हमारे साथ बने रहे 

सोने-चांदी की रेट में आया बड़ा बदलाव, अब शादियों में कर सकते हैं ढेर सारी शॉपिंग

Arrow

पूरी न्यूज़ पढ़े