Wipro Results

Q4 में विप्रो के मुनाफे में उछाल, लगातार छठी तिमाही Revenue Growth तीन फीसदी से अधिक

बीते वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में 4 प्रतिसत अधिक प्रॉफिट हासिल हुआ

IT कंपनी ने आज मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं. इसके अनुसार कंपनी को जनवरी-मार्च 2022 में 3,092.5 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ था.

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2,974.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. Wipro के MD और CEO Thierry Delaporte ने कहा कि उनके लिया यह साल बहुत अच्छा रहा.

2021-22 वित्त वर्ष में कंपनी को 1040 करोड़ डॉलर (लगभग 79.6 हजार करोड़ रुपये) का revenue हासिल हुआ. उन्होंने कहा कि यह लगातार 6TH तिमाही रही

जब कंपनी का Revnue 3 फीसदी से अधिक दर से बढ़ा. Wipro के Stocks BSE पर 52 Week के रिकॉर्ड मुल्ये से 31 फीसदी छुट पर हैं.

Wipro को जनवरी और मार्च 2022 में 3,092.5 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड प्रॉफिट हुआ था. एक साल पहले की समान मोहलत में कंपनी को 2,974.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.

Wipro Results Details 

मार्च 2022 तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का कंसालिडेटेड revenue yearly आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 20860 करोड़ रुपये हुआ 

जानिए दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट, गौतम अडानी ने वारेन बफेट को छोड़ा पीछे और पहुंचे इस स्थान पर

ऐसे ही बिज़नेस की खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे 

Arrow