HDFC Bank
HDFC Bank के शेयरों में भारी गिरावट
खरीदारी करने का आ गया सुनहरा मौका
बीते कई दिनों से शेयर मार्केट के कारोबार और स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।
दो दिन पहले ही कई सारे स्टॉक्स अपने हाई पर पहुंचे तो कुछ स्टॉक्स ने अपने लाइफ टाइम हाई को छुआ।
वहीं बैंकिंग के क्षेत्र में HDFC Bank के कारोबार में लगातार कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है।
Learn more
20 अप्रैल 2022 के दिन की शुरुआत के कुछ घंटों में ही बीएसई के शेयर में HDFC Bank का कारोबार लगभग 2 फ़ीसदी के साथ टूट कर गिर गया।
Learn more
संतोष मीणा जो Swastika Investmart से जुड़े हुए हैं, उन्होंने बताया कि HDFC Ltd और HDFC Bank के इस मर्ज की घोषणा के बाद
HDFC के शेयर की खरीदारी को लेकर संतोष मीणा का सुझाव
Learn more
उन्होंने यह भी बताया कि HDFC Bank पर NIMs का काफी दबाव था जिसके कारण इसके नतीजे कमजोर होते नजर आए
घोषणा के बाद यह कंपनी अपनी हाइ स्टॉक से लगभग 20 फ़िसदी नीचे गिर चुकी है
Learn more