चिप्स बिजनेसजिसकी मार्केट में डिमांड तो है ही साथ ही साथ कंपटीटर भी काफी काम यानी कि नहीं के बराबर है। आप आसानी से आपके आसपास के मार्केट को सप्लाई करके अच्छा खासा पैसा कमा लोगे
कैसे करे यह business शुरू ?
यह बिज़नेस अधिक सामने की जरुरत नहीं पड़ती बस आपको इसके लिए कच्चे केले, मसाले,
खाद्य तेल और नमक की आवश्यकता होती है।
कच्चे माल के रूप में इन्हें इकट्ठा करके कुछ मशीनों का प्रयोग कर केले के चिप्स आसानी से बनाए जा सकते हैं और इससे banana chips manufacturing business को बड़े स्तरपर ले जाया जा सकता है।
केले का चिप्स बिजनेस में लागत ?
यदि आप 100 किलो केले के चिप्स बना रहे हैं, तो आपको 240 किलो कच्चे केले की आवश्यकता पड़ेगी। 240 किलो कच्चे केले की कीमत लगभग ₹2,000 तक होगी।